मिर्जापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज मिर्ज़ापुर में हैं जहाँ उन्होंने कई जनहित के महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन किये, जिनमे सबसे बड़ी परियोजना बाणसागर परियोजना प्रमुख है।
बाणसागर परियोजना : यूपी और मध्यप्रदेश को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पूर्वांचल के दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले मिर्जापुर पहुंचे जहाँ मिर्जापुर में उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें सबसे बड़ी परियोजना बाणसागर परियोजना है।
- बाणसागर परियोजना पर 3400 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
- इस परियोजना से यूपी के अलावा मध्यप्रदेश को भी बड़ा लाभ होगा।
- इसके बाद पीएम ने चुनार में गंगा पर बने पुल का उद्घाटन किया जो वाराणसी को मिर्जापुर से जोड़ेगा।
- इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi मिर्जापुर में बाण सागर परियोजना का शुभारंभ कर रहे हैं…लाइव देखें… #PMInMirzapur https://t.co/WTU8LFhYeh pic.twitter.com/hOlqZTz8Dv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 15, 2018
पूर्व की सरकारों ने प्रदेश को दो दशक पीछे किया
मिर्जापुर पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा, ”यहां जब मैं फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आया था, तो वह यहां के स्वागत को देखकर अभीभूत हुए थे।
पिछली बार मैं जब यहां सोलर प्लांट का उद्घाटन करने आया था तो मेरे साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी थे
उस समय हम दोनों का स्वागत माता की तस्वीर और चुनरी के साथ किया गया
इससे राष्ट्रपति मैक्रों भी बहुत खुश थे। जब मैंने उनको मां की महिमा के बारे में बताया तो वो और प्रभावित हुए थे: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2018
उन्होंने कहा, ”जब से यूपी में याेगी सरकार आई है, विकास की गति तेज हुई है। पूर्व की सरकार ने यहां के विकास में सिर्फ रोड़े अटकाए हैं। इस बाणसागर परियाेजना का काम 40 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन इतने दिनों में कुछ नहीं हुआ। पूर्व की सरकारों ने दो दशक पीछे इस इलाके को धकेल दिया है।”
जब से योगी जी की अगुवाई में सरकार बनी है, तब से पूर्वांचल और पूरे यूपी के विकास की जो गति बढ़ी है, उसके परिणाम आज नजर आने लगे हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #PMInMirzapur https://t.co/RKmY2ahET6
— BJP (@BJP4India) July 15, 2018