Breaking News

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध चलाया गया सघन जांच अभियान

लखनऊ। यात्री सुविधाओं के अंतर्गत यात्रियों को गुणवत्तापरक एवं उच्च कोटि की खानपान सामग्री तथा पेय पदार्थों की उपलब्धता की दिशा में निरंतर प्रयत्न करते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा निरंतरता से अनेक कार्यकलापों एवं गतिविधियों को एक योजनाबद्ध स्वरुप में संचालित किया जाता है। ताकि अनाधिकृत एवं अवांछित वेंडरों पर अंकुश लगाते हुए गाड़ियों एवं स्टेशनों पर इनके प्रवेश पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

इस उद्देश्य के तहत मंडल के वाणिज्य विभाग की टीम तथा अन्य वाणिज्यिक कर्मचारियों द्वारा पूर्ण तत्परता के साथ इस विषय को ध्यान में रखते हुए पूरे मंडल के समस्त स्टेशनों पर अनेक प्रकार की औचक जांचों का आयोजन किया जाता है एवं इसी के अंतर्गत कल 20 सितम्बर को मंडल के वाणिज्य विभाग के कैटरिंग अनुभाग से मुख्य खानपान निरीक्षक, सुरेन्द्र पाल एवं उनकी टीम तथा वाणिज्य निरीक्षक, अयोध्या कैंट, अजय बहादुर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध अयोध्या कैंट स्टेशन पर औचक जांच का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत गाड़ी संख्या 19615 (कविगुरु एक्सप्रेस) पर जांच करते समय प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर 10 वेंडरों को अनाधिकृत रूप से समोसा, वेज बिरियानी, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक्स तथा अप्रमाणित पानी की बोतलें बेचते हुए पकड़ा गया। इन सभी दस अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए इनको पकड़कर इनके पास से बरामद खाने पीने के सामान के साथ नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु इन सभी को रेलवे सुरक्षा बल/अयोध्या कैंट के सुपुर्द कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त इस चेकिंग के दौरान इसी गाड़ी पर 05 अलग अलग लाईसेंसी वेंडरों को भी बिना किसी वैध अनुमति के प्लेटफार्म पर खाने पीने का सामान बेचते हुए पकड़ा गया। इन पाँचों लाईसेंसी वेंडरों के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए प्रत्येक व्यक्ति पर रू 2000/- का जुर्माना निर्धारित करते हुए मुख्य टिकट निरीक्षक/अयोध्या कैंट द्वारा प्रभारित करते हुए इन पाँचों लाईसेंसी वेंडरों से कुल रू.10000/- की जुर्माना राशि वसूली गयी।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

समाज को ठीक रखिए और स्वयं भी ठीक रहिए- आचार्य संजय सिंह

लखनऊ। आज डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, द्वारा पांच ...