लखनऊ। भारतीय रेल में मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2022 के तहत आज मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में मण्डल के विभिन्न रेल खण्डों लखनऊ जं.-ऐशबाग, डालीगंज-बक्शी का तालाब, गोण्डा-बरुआचक, गोरखपुर-गोरखपुर कैन्ट, बादशाहनगर-गोमतीनगर, मल्हौर-जुग्गौर तथा बस्ती-ओरवारा के मध्य ’’स्वच्छ रेलपथ’’ दिवस मनाया गया।
इन रेल खण्डों पर मण्डल के अधिकारियों, सेक्शन इंजीनियरों, सुपरवाइजरों तथा स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा रेलवे ट्रैक पर सफाई हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया तथा ब्लाक सेक्शनों में मौजूद नालियों की गहन सफाई सुनिश्चित की गयी। उक्त रेल खण्डों को “शून्य अपशिष्ट” हेतु आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया जा रहा है।
इसी क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ लखनऊ द्वारा ऐशबाग एवं बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्टेशनों के सरकुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर साफ-सफाई की गयी तथा बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया तथा काउंसिलिंग भी किया गया साथ ही साथ रैली निकाल कर स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया गया। इस अवसर पर 80 स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर रेंजर एवं जिला संघ के पदाधिकारीगण ने भाग लिया।“स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 22 सितम्बर 2022 को ’’स्वच्छ अस्पताल तथा रेलवे कॉलोनी’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
रेलवे चिकित्सालय गोण्डा में आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मंडल रेल प्रबन्धक डॉ० मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चन्द्र के निर्देशन में उपमण्डलीय रेलवे चिकित्सालय गोण्डा में’ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ का आयोजन किया गया। शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.के.मिश्रा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के अवसर पर रेल कर्मचारियों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया। इस शिविर में 15 रेलकर्मियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
हिंदी पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया हिन्दी क्वीज’ प्रतियोगिता
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 14 से 29 सितम्बर 2022 तक मनाये जाने वाले हिंदी पखवाड़ा के अर्न्तगत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददेशीय हाल में ‘हिन्दी क्वीज’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी विभागों के रेल कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर ईडीपीएम श्री दीपक कुमार द्वारा “हिन्दी क्विज” प्रतियोगिता का संचालन किया गया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी