Breaking News

एक-एक सिम जोड़कर इतनी मेहनत से बनाई गई उर्फी जावेद की अतरंगी ड्रेस, आप भी देखें

 उर्फी जावेद अपने हर लुक में कुछ नय और कुछ अतरंगी ट्राइ करती है. कुछ समय पहले, उर्फी ने सिम कार्डस से बनी एक ड्रेस  पहनकर इंटरनेट पर तहलका मचाया था. बता दें कि अब एक वीडियो सामने आया है.हाल ही में उर्फी जावेद को सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहने देखा गया था, जिसे देख सभी हैरान रह गए थे। वहीं, अब उर्फी ने इस ड्रेस को कैसे बनाया गया है इसकी झलक दिखाई है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी की सिम कार्ड वाली ड्रेस किस तरह बनाई गई है, देखें इस ड्रेस को तैयार करने में कितनी मेहनत लगी है. इस वीडियो को बाद में उर्फी ने भी रीशेयर किया है.  इस लुक को उर्फी ने हाई हील्स और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया था।

उर्फी की सिम कार्ड वाली ड्रेस देखने में काफी सुंदर थी और लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इस ड्रेस को सिम कार्ड्स की मदद से बनाया गया है. उर्फी किई हेयर स्टाइलिस्ट, गीता जैसवाल ने एक विडियो शेयर किया है जिसमें सिम कार्ड्स का ढेर नजर आ रहा है.  अब उर्फी की हेयर स्टाइलिस्ट गीता ने इस ड्रेस को बनाने के दौरान के वीडियो को शेयर किया है

About News Room lko

Check Also

सोनिया बंसल 2025 के लिए बेहद उत्साहित, फिल्म ‘चार कदम’ से बतौर स्टोरी राइटर करेंगे डेब्यू 

बिग बॉस सीजन 17 की फेम सोनिया बंसल ने आगरा से बॉलीवुड और तेलुगु फिल्म ...