Breaking News

अंत्योदय पर अमल

दीनदयाल उपाध्याय देश के महान राजनेता, चिंतक विचारक व अर्थशास्त्री थे। वह अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता थे।

राजनीतिक व्यवस्था, अर्थशास्त्र और अन्य विविध क्षेत्रों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार और शिक्षा आने वाली पीढियों को प्रेरित करते रहेंगे। वर्तमान सरकार ने गरीबों को बिजली कनेक्शन, आवास,शौचालय आदि अनेक योजनाओं का लाभ दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के समय अस्सी करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन की सुविधा उपलब्ध करायी गई।

देश के पचास करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से पांच लाख रुपये सालाना का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का कार्य किया गया है। यह सब इसलिए साकार हुआ कि हमारे प्रणेता पं दीन दयाल उपाध्याय जी ने इस बात की प्रेरणा हमें दी।

समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के प्रति सरकार की संवेदनाओं को झकझोरने का कार्य श्रद्धेय उपाध्याय जी ने पिछली सदी के 5वें और 6वें दशक में किया था। उसे साकार करने का कार्य अगर किसी ने किया है, तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।

   डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

 

About Samar Saleel

Check Also

फूलपुर से बैरंग गई दो लड़कों की जोड़ी, पहले भी खारिज कर चुकी है जनता

प्रयागराज:  फूलपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में सिकंदरा रौजा में ...