लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में मण्डल के लखनऊ जं., गोरखपुर जं., गोण्डा जं., खलीलाबाद, बस्ती, लखनऊ सिटी, मनकापुर, ऐशबाग, लखीमपुर, बादशाहनगर एवं सीतापुर आदि स्टेशनों पर आज ‘स्वच्छ नीर दिवस’, के रूप में मनाया गया।
इस दौरान स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों पर नल, हाइड्रेण्ट, वॉटर कूलर में पेयजल की उपलब्धता, यात्री प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, शौचालयों में जल आपूर्ति की जॉंच की गई तथा स्टेशनों कार्यालयों एवं रेलवे कालोनियों में लीकेज प्वाइंट पर आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग की गयी। जॉंच के दौरान स्टेशनों पर ‘रेल नीर’ की उपलब्धता, नल एवं ‘वाटर वैण्डिग मशीन’ तथा जनाहार केन्द्रों में लगे ‘आर.ओ. वाटर सप्लाई’ का सुचारु रुप से संचालन सुनिश्चित किया गया।
इसके अतिरिक्त पानी की टंकियो में ‘क्लोरिनेशन’ की जॉंच की गई तथा ‘बैक्टीरियल’ परीक्षण हेतु पानी का ‘सैम्पल’ भी लिया गया। इस दौरान स्टेशनों, रेलवे परिसरों में ‘Save Water Save Life & Save Earth’ संदेश की उपयोगिता को उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से आम जनमानस में प्रचार-प्रसार की दृष्टि से जागरूक किया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अर्न्तगत 27 सितम्बर 2022 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ पर्यावरण’ दिवस मनाया जायेगा।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी