Breaking News

रसायन हमारे चारों तरफ और हमारे हर भाव में मौजूद – प्रो. विनोद कुमार तिवारी

लखनऊ। आज बीएसएनवी पीजी कालेज के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान B.H.U के प्रसिद्ध वैज्ञानिक रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार तिवारी द्वारा दिया गया जिसका शीर्षक “Synthetic Chemists in our Society” था।

व्याख्यान की शुरुआत माँ सरस्वती का वंदन करके किया गया, जिसमें उन्नति सिंह ने बिद्यार्थियो के साथ सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में प्रो विनोद कुमार तिवारी का स्वागत प्रो. एनके अवस्थी और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी.के. गुप्ता द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान करके किया गया।

अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार तिवारी ने अपना व्याख्यान विधार्थियों के समक्ष बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया की हम चारों तरफ रसायन से घिरे पड़े हैं, यहाँ तक की हमारे हर भाव में भी रसायन ही है। व्याख्यान में बच्चों ने रिसर्च क्या होता है, कैसे होता है, पेपर क्या होता है, रिव्यू कैसे लिखते इन सबको विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे से सिखा।

कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रो. एनके मिश्रा, प्रो. जीके मिश्रा, डॉ. विजय शंकर, डॉ. ललित प्रकाश गुप्ता, डॉ. अभिषेक उपाध्याय, सुभाष चन्द्र, अमृत गोंड, सुमित मौलेखी, माधव, मयंक एवं श्रीमती उन्नति सिंह का सहयोग रहा। सेमिनार कक्ष में प्रो. राजीव दीक्षित, प्रो. वीना पी स्वामी, डॉ. बैरिस्टर गुप्ता, डॉ. प्रमिला पांडेय आदि शिक्षक, समस्त विद्यार्थी, कर्मचारी गण मौजूद थे।

यह व्याख्यान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश धर द्विवेदी के कुशल निर्देशन मे संपन्न हुआ। इस पूरे कार्यक्रम की भूमिका डॉ राजेश राम ने रखा था। कार्यक्रम के अंत में प्रो. विनोद कुमार तिवारी का आभार विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी.के. गुप्ता के द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

रिलायंस डिजिटल लाया ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’

  मुंबई। रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है। 28 नवंबर से शुरू होकर ...