Breaking News

शरीर के इन संवेदनशील हिस्सों पर गलती से भी न करवाएं वैक्सिंग

वैक्सिंग करने के बाद कई बार स्किन पर दाने निकल आते हैं इससे बचने के लिए आप कुछ नेचुरल ढंग अपनाते हैं जीनके बारे में बताने जा रहे हैं हमारी स्कीन बहुत ज्यादा संवेदनशील होती है  वैक्सिंग के बाद थोड़ी सी लापरवाही बरतने से ही स्कीन पर फोड़े-फुन्सी  दानें उभर आते हैं  जलन होने लगती है इन्हें दूर करने के लिए हम कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप भी अपना सकते हैं तो जान लें वैक्स के पहले  बाद में क्या करना चाहिए

 

वैक्स करने से पहले:

मृत-कोशिकाओं को साफ कर लें: गर्म पानी में एक कपड़े को भिगोकर स्कीन को साफ कर लें ताकि स्कीन से अलावा ऑयल निकल जाए

क्लींजिग: एंटी-माइक्रोबियल गुण वाले प्री-वैक्स क्लिंजर से स्कीन को साफ करें

सफाई का ध्यान रखें: हाथ-पैरों  नाखूनों पर अच्छे से स्क्रब करके मृत कोशिकाओं को साफ कर सकते हैं अगर आप खुद वैक्स कर रही हैं तो हाथों पर दस्ताने पहनें ताकि वैक्स के बाद उन्हें उतार कर फेंका जा सके साफ-सफाई का खास ख्याल रखें जिससे कोई संक्रमण ना हो

वैक्स के बाद:

क्लीजिंग: वैक्स करने के बाद स्कीन को विच हेजल  रुई की मदद से फिर से साफ करें इसमें एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो स्कीन के लिए लाभकारी होते हैं

त्वचा को खुजलाएं नहीं: त्वचा को वैक्स करने के बाद बार-बार छूना  खुजली नहीं करना चाहिए

एक्सरसाइज ना करें: एक्सरसाइज करने से स्कीन पर पसीना आने लगता है इसलिए स्कीन को साफ रखें  कुछ दिन अभ्यास ना करें

About News Room lko

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...