Breaking News

ऑस्कर 2023 के लिए चुनी गई फिल्म छेलो शो के चाइल्ड आर्टिस्ट राहुल कोली का निधन

भारत की ओर से ऑस्कर 2023 के लिए चुनी गई फिल्म छेलो शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता राहुल कोली  का 2 अक्टूबर को निधन हो गया.चाइल्ड स्टार की मौत बीमारी के चलते हुई है मगर अब तक राहुल कोली की बीमारी के बारे में सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

कुछ  राहुल कोली   का निधन ल्यूकीमिया यानी ब्लड कैंसर से अहमदाबाद में हुआ। राहुल के निधन की खबर सामने आते ही हर कोई दुखी है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़े राहुल कोली के पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं।राहुल के पिता ने कहा कि, राहुल को बार-बार बुखार आ रहा था. उसने खून की उल्टी भी की थी.
उन्होंने कहा, “रविवार (2 अक्टूबर) को उसने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटों में उन्हें कई बार बुखार आया. राहुल ने तीन बार खून की उल्टी भी की और अब मेरा बच्चा नहीं रहा. हमारा परिवार तबाह हो गया है  किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। फिल्म की रिलीज से पहले ही राहुल कोली ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

गुजराती ड्रामा फिल्म ‘छेलो शो’ का निर्देशन पान नलिन ने किया है। फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...