Breaking News

शहीद सप्ताह से पहले नक्सलियों का उत्पात

दंतेवाड़ा। नक्सली शहीद सप्ताह शुरू होने से पहले ही नक्सलियों ने क्षेत्र में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। गुरुवार की रात किरंदुल थाना क्षेत्र के मलांगिर स्थित एनएमडीसी के पंप हाउस और पिकअप वाहन में नक्सलियों ने आग लगा दी। यह वाहन कर्मचारीयों को लेने के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि दहशत कायम करने के लिए करीब 150 हथियार बंद नक्सली वहां पहुंचे थे। पंप हाउस में काम कर रहे 5 कर्मचारी सुरक्षित वापस लौटे आए हैं।

साल 2016 में भी इसी तरह शहीद सप्ताह के पहले

साल 2016 में भी इसी तरह शहीद सप्ताह के पहले एक घटना में नक्सलियों ने वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। एएसपी जीएन बघेल ने घटना की पुष्टि की है।

बचेली थाना क्षेत्र में एक अन्य वारदात में नक्सलियों ने एनएमडीसी बचेली के डिपाजिट 5 के कन्वेयर बेल्ट में आग लगा दी। वहां मौजूद कर्मचारियों की सक्रियता की वजह से आग फैलने से पहले कन्वेयर बेल्ट को बंद कर दिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। पिछले दिनों बीजापुर में की गई कार्रवाई में पुलिस ने आठ नक्सलियों को मार गिराया था। इस घटना के विरोध में कमालूर-भांसी के बीच नक्सलियों ने जहां रेल पटरियां उखाड़ी हैं, वहीं बैनर व पर्चे भी फेंके हैं।

नक्सल संगठन के
नक्सल संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के सचिव सुमित्रा के नाम से जारी बैनर व पर्चों में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली गांव कस्बों में शहीद सप्ताह मनाने की बात भी लिखी है। इस तरह के कई बैनर अंदरूनी इलाकों में लगाए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी नक्सल गतिविधियों को देखते हुए सक्रियता बढ़ा दी है। इलाकों में सघन सर्चिंग जारी है।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...