Breaking News

बरसात के मौसम में बीमारियोंंको फैलने से रोकने के लिए नगर निगम ने किया क्लोरीन टैबलेट का वितरण

लखनऊ। वर्षा ऋतु के प्रारम्भ होते ही संचारी रोगों यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, स्क्रबटाइफस जैसे घातक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है| तत्क्रम में सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 11-07-2022 से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड में व्यापक साफ सफाई, सघन फॉगिंग, जलभराव वाले स्थलों पर एंटीलार्वा स्प्रे, झाडियों की कटाई एवं असुरक्षित जल स्रोत के चिन्हीकरण, नालियों की सफाई का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। साथ ही, संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु प्रत्येक जोन में घर-घर जाकर कुल 15 हजार क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया। नगर निगम द्वारा संचालित विशेष सफाई अभियान में आज लगभग 4437 कर्मचारियों को योजित करते हुए 19 स्थानों को गार्बेज मुक्त किया गया।

बरसात के मौसम में बीमारियोंंको फैलने से रोकने के लिए नगर निगम ने किया क्लोरीन टैबलेट का वितरण

इसी क्रम में –

जोन–04 के बर्फखाना, बालूअड्डा, मुराद अली लेन कबीर मार्ग डायमण्ड डेयरी उदयगंज, मुरली नगर कॉलोनी, चौपड़ हॉस्पिटल, पिपरा घाट, मॉल ऐवन्यू, भूसा मण्डी, तकिया गनेशगंज, हरिनगर दुगावां, वजीर हसन रोड़, वे रोड़ न्यू बेरी रोड़ प्राण नारायण रोड़ बालू अड्डा जय प्रकाश नगर

जोन–02 के छाछी कुआँ, बाग मक्का, रामनगर धोबी दरियापुर, मौलाबाग, लोकमान्यगंज, पीली कालोनी, मील रोड, राजाजीपुरम, चित्ताखेड़ा, बीर बकका

जोन–03 के महानगर मार्केट, कपूरथला मार्केट, डालीगंज– निरालानगर मोहन मेकिन रोड, गुड़ियनपुरवा, गुलजार बाबा मजार, शिव मंदिर, हरि ओम नगर रामलीला ग्राउड खदान से पहले का क्षेत्र, मेहिबुल्लापुर कसाईबाड़ा फैजुल्लागंज के शेरवानी नगर भोला विहार कालोनी जानकीपुरम, महानगर, निराला नगर, रहीम नगर, डालीबाग, ‘कंचनपुरम मड़ियाव, जानकीपुरम, छोटा चॉदगंज, खदरा, योगीनगर, कंचनपुरम,, सीतापुर रोड़, प्रीती
नगर आदर्श पुरम

जोन–04 के काल्विन कालेज–निशातगंज वार्ड के अन्तर्गत, विशाल खण्ड अशर्फा विहार चिनहट, सहारा प्लाजा पत्रकारपुरम, चिनहट प्रथम वार्ड में छोहरिया माता मन्दिर प्रांगण स्थित तालाब, विक्रान्त खण्ड गोमती नगर,, वैशाली खण्ड गोमती नगर, यमुना अपार्टमेंट, छोटा भरवारा

जोन-05 के कृष्णा नगर, आलमबाग थाना, रनिंग शेड कालोनी, आर0पी0एफ0० क्वाटर, गोपालपुरी, सरोजनी नगर सैनिक स्कूल, आजाद नगर सरोजनी नगर, आलमबाग, केसरी खेड़ा के ओसो नगर मोहल्ला, सरोजनी नगर प्रथम के मक्का खेड़ा मोहल्ला, न्यू आशुतोष नगर

जोन–06 फिरंगी महल, नौबस्ता हुसैनाबाद के दुर्गा देवी मार्ग, हैदरगंज प्रथम रहमानीये मस्जिद, मसूर नगर, जनरैल गंज जहरा कालोनी, नरपत खेड़ा, जोहरी मोहल्ला, शीतना स्क्‍्यायर , सत्य पुरम कालोनी, हसन पुरिया, झवाई टोला, बहमी टोला

जोन–7 के मुलायम नगर स्माईलगंज, आर्दश खण्ड मटियारी कासी नगर, कल्याणपुर पुरानी बस्ती, जागेश्वर विहार, सेक्टर–06, रघुवर इन्कलेव, गजरहा पुरवा, प्रगति नगर, कुकरैल पिकनिक स्पॉट के आस पास के चयनित घाट, रघुवराज नगर, ईश्वरपुरी कॉलोनी, डी-ब्लाक, ए-ब्लाक रेजिडेन्सी सोसाइटी, नारायण मार्ग

जोन–08 के ट्रान्सपोर्ट नगर, सेक्टर आई, विद्यावती द्वितीय के विरहारा खेड़ा, सरोजनी नगर नीलमथा, राजा बिजली पासी प्रथम सेक्टर11 व 2, हिन्द नगर, में सफाई कार्यो के साथ-साथ फॉगिंग का कार्य कराया गया।

About reporter

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...