भारतीय जनता पार्टी का यूपी में जबरदस्त प्रदर्शन देखने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि ‘वोटिंग मशीनों’ में गड़बड़ी की गयी है। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की गयी है। वोटिंग मशीन का चुनाव रद्द कराकर पुरानी व्यवस्था बैलेट पेपर से चुनाव करायें, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘.. मैं खुली चेतावनी देती हूं यदि वे सही मायने में ईमानदार हैं तो मुख्य चुनाव आयोग को लिखकर दें कि इस चुनाव में उनको सही वोट पड़ा है। यदि इनमें थोड़ी सी भी ईमानदारी है तो घबराना नहीं चाहिए और बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव करायें।’’
मुस्लिमों का वोट भी भाजपा को
मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुस्लिम बहुल इलाकों में भी ज्यादातर वोट भाजपा को ही चले गये, जिससे इस आशंका को और बल मिलता है कि वोटिंग मशीनों को अवश्य ही मैनेज किया गया है। जिस भाजपा ने उत्तर प्रदेश में, जहां मुस्लिम समाज का 18 से 20 प्रतिशत वोट है, एक भी टिकट मुसलमान को ना दिया हो, उसके बावजूद मुस्लिम बहुल इलाकों में मुस्लिम समाज का वोट भाजपा को चला जाए, गले के नीचे नहीं उतर रहा है।’’
Tags BJP bsp EVM managed mayawati
Check Also
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग कल पहली बार होगी
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ...