• कुसमरा गांव के युवा कर रहे बीमार व घायल गौवंश की मरहम पट्टी
औरैया/बिधूना। विकास खंड बिधूना के गांव कुसमरा के युवाओं की टीम पिछले तीन माह से गौ सेवा कर रही हैं। युवा आवारा घायल व बीमार गौवंशों के उपचार (दवा, मरहम व पट्टी) के साथ उनके चारे एवं पानी की व्यवस्था के इंतजाम कर रहे हैं। ऐसे में जहां क्षेत्र के लोग युवाओं की सरहाना कर रहे हैं। वहीं युवाओं को पशु असपताल द्वारा आवश्यक दवा व मरहम पट्टी उपलब्ध न होने से रोष भी व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान गांवों से पालकों द्वारा गौवंश को लावारिस छोड़ दिया जाता है। जिससे गौवंश या तो गांव की बस्तियों और खेतों में डेरा डालते है या फिर सड़कों पर झुंड के रूप में पाए जाते हैं। एक ओर जहां आवारा गौवंश भूख के कारण सड़को पर पड़ी पन्नियां, कूड़ा करकट आदि खाकर बीमार हो जाती है। वहीं सड़कों पर आवारा गौवंश वाहन चालकों की लापरवाही से घायल भी हो वहीं तड़पते हुए देते जाते हैं।
ऐसे गौवंशों का कुसमरा गांव निवासी चेतन सिंह, शिवम सेंगर, बन्टी सेंगर, रामजी, छोटू, पवन, हार्दिक, गोलू सेंगर, प्रदीप सेंगर आदि के द्वारा पिछले तीन माह से घायल व बीमार गौवंश का निस्वार्थ भाव से उपचार किया जा रहा है। उक्त युवा अब तक करीब दो दर्जन बीमार व घायल गौवंश का उपचार करने के साथ उनके चारे आदि का प्रबंध कर चुके हैं।
इस दौरान युवाओं ने दवा, मरहम व पट्टी हेतु कई बार पशु अस्तपताल बिधूना में संपर्क किया। किन्तु वहां से उन्हें पर्याप्त मात्रा में दवाएँ, मरहम व पट्टी नहीं मिल सकी। जिससे उनमें रोष व्याप्त है। बंटी सेंगर व रामजी ने बताया कि पशु अस्पताल में संपर्क करने पर गौवंश के उपचार के नाम पर उन्हें कुछ टेबलेट देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है और पूरा स्टाफ मोबाइल में व्यस्त हो गया।
चेतन सिंह व शिवम सेंगर ने बताया कि टीम के सभी साथी निस्वार्थ भाव से गौवंश का उपचार कर रहे हैं। उनके लिए चारा पानी व दवाइयों की व्यवस्था भी करते हैं। युवाओं के इस कार्य की आम नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है। कहा कि हमारे सभी साथी हर समय गौवंशों की सेवा में तत्पर हैं। उन्होंने गौसेवा हेतु आवश्यक सामग्री एवं क्षेत्र में एक गौशाला भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की।
इस संबंध में बिधूना के पशु चिकित्सक कुलदीप मिश्रा का कहना है कि कुछ लड़के दवा, इंजेक्शन व पट्टी का सामान लेने आये थे। अस्पताल से उन्हें टेबलेट व इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए है, आगे भी युवाओं का हर सम्भव सहयोग करेंगे।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन