Breaking News

दुकानदार का काउंटर तोड़ गोलक से निकाले रुपये

औरैया। बिधूना बेला रोड पर एक बिल्डिंग ‌मैटेरियल की दुकान पर दो भाईयों समेत चार लोगों ने दुकानदार को गाली गलौज करते हुए काउंटर तोड़ दिया। काउंटर तोड़ने के बाद उसमें रखी गोलक से ‌रुपये निकाल कर फरार हो गये।

कोतवाली बिधूना क्षेत्र के कीरतपुर में अरुण कुमार निवासी आर्यनगर की बिल्डिंग ‌मैटेरियल की दुकान है। दोपहर में दुकान पर अरुण का छोटा भाई अर्पित तोमर बैठा था। तभी बिधूना के दिबियापुर रोड निवासी बन्टी शर्मा, पवन शर्मा पुत्र गजराज शंकर शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ ईको स्पोर्ट कार से आए। जिसका नंबर यूपी 79 एक्स 0380 है।

उक्त लोगों ने आकर अरुण के भाई अर्पित से कहा तोमर को बुलाओ तो अर्पित ने कहा भैया खाना खाने गए है तभी इतने में ही ये लोग गाली गलौज करने लगे और दुकानदार का काउन्टर तोड दिया और गोलक में पड़े रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद चारो लोग गाली गलोज देते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। दुकानदार अरुण कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विवि में हुआ ‘मुझे चुनौतियों पसंद हैं’ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में गुरुवार को ‘मुझे चुनौतियों पसंद ...