Breaking News

नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का रोली व अक्षत से तिलक लगाकर किया गया स्वागत 

लखनऊ। आज चारबाग स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा नव प्रवेशी एमए के छात्र और छात्राओं का स्वागत परिचय और ओरिएंटेशन महाविद्यालय के सेमिनार हाल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान देवी सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

एमए के छात्रों का स्वागत बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने रोली और अक्षत के तिलक से किया जिसके सन्दर्भ में विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राकेश चन्द्रा ने कहा कि तिलक स्थल पर ज्ञान चक्र होता है, अतः तिलक लगाने का उद्देश्य यह है कि आपका ज्ञान चक्र जागृत हो।

छात्रों ने अपना परिचय दिया तथा छात्रों का ओरिएंटेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश चन्द्रा, डॉ. स्नेह प्रताप सिंह, डॉ. विपिन सिंह, डॉ. रिचा सिंह तथा शिक्षा शास्त्र और वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष क्रमश: प्रो. अनिल पाण्डे और डॉ. मधु भाटिया जी के द्वारा किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

AKTU बन रहा सेंटर आफ एक्सिलेंस का हब

Lucknow। डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय (Dr APJ Abdul Kalam Technical University) जल्द ही प्रदेश ...