खेल मंत्रालय ने शनिवार को पहलवान Sushil Kumar सुशील कुमार के एशियाई खेलों से पहले जार्जिया में ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिये 4.95 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सात अन्य खेलों में खिलाड़ियों के लिये खेल मंत्रालय ने 25 लाख रूपये को भी मंजूरी दी है।
Sushil Kumar : दो हफ्ते चलेगी ट्रेंनिंग
मिशन ओलंपिक सेल ने अपनी बैठक में ट्रेनिंग, टूर्नामेंट, सहयोगी स्टाफ और उपकरण के खर्चों से संबंधित फंड प्रस्तावों को मंजूरी दी। भारतीय खेल प्राधिकरण के अनुसार, ‘‘सुशील कुमार को एक सहयोगी स्टाफ और अभ्यास के दो साथियों के लिये एशियाई खेलों से पहले जार्जिया में दो हफ्ते के ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिये 4.95 लाख रूपये की राशि मंजूर की गयी।’’
ये भी पढ़ें – संजय वर्मा ‘दॄष्टि ‘ को मिला उत्कर्ष साहित्य सम्मान