इस बीच शुक्रवार को एकबार फिर सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना 53 रुपये प्रति 10 ग्राम से सस्ता हुआ तो चांदी 437 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट हो गई। शुक्रवार को सोने करीब 52700 रुपये प्रति 10 ग्राम और #चांदी 61900 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई। फिलहाल लोगों पास सोना करीब 3500 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 18100 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52660 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को #सोना 295 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52713 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Price) की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 437 रुपये की गिरावट के साथ 61829 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 566 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 62266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
इस तरह शुक्रवार को 24 #कैरेट वाला सोना 53 सस्ता होकर 52660 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 53 रुपया सस्ता होकर 52449 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 48 रुपया सस्ता होकर 48237 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 40 रुपया सस्ता होकर 39495 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 31 रुपये सस्ता होकर 30806 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।