Breaking News

सईदुल हसन : कभी भी हो सकता है 2019 के चुनावो का शंखनाद

रायबरेली। शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक स्थानीय तिलक भवन कार्यालय में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा व कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित में किये गए सफल प्रयास के आभार के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने की व सदर विधानसभा समन्वयक रोहित सिंह की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

सईदुल हसन : सरकार की पोल-खोल प्रदर्शन कार्यक्रम

बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष ने कहा की विगत माह लोकसभा प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा शहर के प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रतिनिधि बनाने का लक्ष्य शहर कांग्रेस को दिया गया था जिसे शत प्रतिशत पूर्ण कर रिपोर्ट प्रभारी महोदया को प्रषित की जा चुकी है। जिसके लिए प्रभारी महामंत्री, सहप्रभारी व वार्ड अध्यक्ष बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की 2019 के चुनावो का शंखनाद कभी भी किया जा सकता है अतः सभी महामंत्री साथी अपने प्रभार क्षेत्र के वार्डो की कमेटियों का पुनर्गठन कर सक्रीय साथी को सम्मान व स्थान दें। साथ ही वार्डो की बैठक कर प्रदेश कांग्रेस के आह्वाहन पर किये जाने वाले सरकार की पोल-खोल प्रदर्शन कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर संगठन प्रभारी सूर्यकुमार बाजपेयी को प्रेषित करें।

समन्वयक रोहित सिंह ने वार्ड अध्यक्षों द्वारा मोहल्लों में फैले बिजली के तारों के मकड़जाल, टूटे खम्बों, धन स्वीकृत होने के बावजूद वार्डों के रुके पड़े विकास कार्यो को प्राथमिकता से निपटाये जाने का आश्वासन दिया व कहा कि जर्जर खम्बो व तारों की लिखित रिपोर्ट प्रेषित करें ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके।

कागजों पर ही सिमट कर रह गया है स्वच्छ्ता अभियान

सञ्चालन कर रहे प्रभारी महामंत्री आशीष द्विवेदी ने जिले की लोकप्रिय सांसद सोनियां गांधी को एम्स ओपीडी सञ्चालन व जिले के राष्ट्रिय राजमार्गों के फोर लेन किये जाने की दिशा में किये गए प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही टूटी सड़कों, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, बजबजाती नालियों, ध्वस्त सफाई व्यवस्था, अनियमित विद्युत कटौती आदि मुद्दों से सदन को अवगत कराते हुये कांग्रेसजनों से समस्या निदान के लिए सड़कों पर उतरने को कहा।

उन्होंने कहा की देश-प्रदेश में सत्ता से विमुख होने के बावजूद जनपद की विकास का चक्र सांसद द्वारा संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढामुक्त प्रदेश का दावा खोखला है, सड़कों पे गड्ढे नहीं, गड्ढ़ों में सड़क दिखाई देती है। क़ानून व्यवस्था ताक पर है, न्याय की बात कौन करे, प्राथमिकी दर्ज करने को पीड़ित थानों के चक्कर लगाते है वहीं कागजों पर ही सिमट कर रह गया है स्वच्छ्ता अभियान।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक कुमार, सूर्यकुमार बाजपेयी, धीरज श्रीवास्तव, मृत्युंजय शुक्ला, मुन्ना घोसी, महामंत्री योगेन्द्र शुक्ला, हिमांशु सिंह, अनिमेष श्रीवास्तव, मो. इस्लाम सचिव ओ.पी द्विवेदी, भूपेंद्र सिंह, सतेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, हाज़ी उस्मान, शिवगोविंद सोनकर, सर्वोत्तम मिश्रा, रेहान खान, जगदम्बा बाजपेयी, अखिलेश मिश्रा, सोनू खान, संजीव शुक्ला वार्ड अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी, अजीजुल हसन, कुलदीप सिंह, विजय लोधी, मो. आरिफ़, नवीन पाण्डेय, अनूप तिवारी, मो. बशीर, मो.सलीम, दिनेश शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, मुजफ्फर, बाबू यादव, अमरीश पटेल, पवन त्रिवेदी, मनीष सोनकर, महेश्वर सिंह, शब्बीर अहमद आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, हाइकोर्ट ने याचिका वापसी को दी मंजूरी; कभी भी हो सकती घोषणा

लखनऊ।  यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर है। ...