Breaking News

Kushwaha समाज : बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा

चाचौड़ा ब्लॉक के Kushwaha समाज द्वारा अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा महिला मंडल की बैठक का आयोजन किया था। बैठक में चाचौड़ा ब्लॉक एवं जिले कि महिलाओं के अलावा अन्य जिलों से भी महिलाएं उपस्थित हुई।

Kushwaha समाज : लव कुश की पूजा कर की बैठक शुरू

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा महिला मंडल की बैठक में महिला मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चम्बल संभाग प्रभारी एवं बैठक की अध्यक्षता कर रही श्रीमती कुसुम दिलीप कुशवाह एवं मुख्य अतिथि के रुप में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाह (इंदौर) एवं विशेष अतिथि श्रीमती रंजना कुशवाह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी (इंदौर) आदि के नेतृत्व में गुना जिले की अखिल भारतीय महासभा महिला मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की गई बैठ में बाहर से पधारे अतिथियों का फूल मालाओं एव श्रीफल दे कर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में जिले की समस्त महिलाये उपस्तिथ थी। अतिथितयों ने भगवान लव कुश की पूजा अर्चना करने के बाद बैठक शुरू की।

सभी महिला कार्यकर्ताओ ने अतिथि के समक्ष अपने अपने विचार व्यक्त किये और इसके बाद बैठक की अध्यक्षता कर रही श्रीमती कुसुम दिलीप कुशवाह के द्वारा गुना जिले की कार्यकारणी का विकास करते हुए कार्यकारणी सदस्यों की नियुक्ति की गई जिसमे श्रीमती पार्वती पत्नी डालचंद कुशवाह (मधुसूदनगढ़) को जिला अध्यक्ष, श्रीमती ममता पत्नी स्व- रामबाबू कुशवाह (मधुसूदनगढ़) को जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती रेखा पत्नी हेमंत कुशवाह (मधुसूदनगढ़) जिला महामंत्री,श्रीमती कृष्णा पत्नी रविन्द्र कुशवाह (गुना) संगठन मंत्री, श्रीमती राधा पत्नी भगवान सिंह कुशवाह (गुना) संगठन मंत्री , श्रीमति लक्ष्मी पत्नी पर्वत सिंह कुशवाह (बीनागंज) संगठन मंत्री , कु.संगीता पत्नी ब्रजनारायण कुशवाह (चाचौड़ा) संगठन मंत्री, श्रीमती अनुसुइया, आदि की नियुक्ति की गई।

नव निर्वाचित कार्यकर्ताओ प्रदान किये नियुक्ति पत्र

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी नव निर्वाचित कार्यकर्ताओ को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये। इस मौके पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण ,महिला शिक्षा, महिला जागरूक अभियान ,स्वच्छता अभियान आदि को बढ़ाने पर जोर दिया एवं बाल विवाह, दहेज प्रथा, आदि कुरूतियो को महिला सशक्तिकरण के मार्ग में बाधा बताते हुए इनको दूर करने के लिए विशेष कदम उठाने की बात कही। वहीँ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम दिलीप कुशवाह ने भी समाज मे महिलाओं के स्तर को आगे बढ़ाने के साथ साथ हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। अंत में श्रीमती कुसुमदिलीप कुशवाह जी ने सभी का आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया ।

विष्णु शाक्यवार
विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...