पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर आज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष Imran Khan इमरान खान ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण किया। उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति मामून हुसैन ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।
Imran Khan के शपथ ग्रहण में सिद्धू…
इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में उनकी तीसरी पत्नी बुशरा, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा व अन्य लोग मौजूद रहे। बता दें की इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे।
Prime Minister of Pakistan @ImranKhanPTI is being given the Guard of Honor at the Prime Minister House Islamabad.#PrimeMinisterImranKhan
— PTI (@PTIofficial) August 18, 2018
ये भी पढ़ें – अटल जी के निधन पर पाकिस्तान ने जताया शोक
शपथ ग्रहण समारोह के बाद दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए किये गए। 1992 के वर्ल्डकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत के वक्त कप्तान रहे इमरान खान ने साल 1996 में अपना कदम राजनीति में रखा। और करीब दो दशक तक राजनीतिक में रहने के बाद वह प्रधानमंत्री पद संभालने जा रहे हैं।
Prime Minister of Islamic Republic of Pakistan Imran Khan Oath Taking Ceremony Aiwan-e-Sadr Islamabad (18.08.18)#PrimeMinisterImranKhan @ImranKhanPTI pic.twitter.com/B2EchKLtO7
— PTI (@PTIofficial) August 18, 2018