Breaking News

ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने जताया विरोध, CM योगी को भेजा ज्ञापन, कहा- स्कूलों में बढ़ाएं सुविधाएं

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बेसिक स्कूलों के शिक्षक कलक्ट्रेट पर एकत्र हुए। उन्होंने ऑनलाइन हाजिरी, पंजिकाओं के डिजिटलीकरण के विरोध समेत समेत विभिन्न मुद्दों पर डीएम के जरिये सीएम को ज्ञापन भेजा। शिक्षकों ने सरकार से अपील की है कि ऑनलाइन हाजिरी व पंजिकाओं के डिजिटलीकरण के आदेश वापस लिए जाएं।

👉🏼पेरिस पैरालम्पिक खेलों में शरणार्थी दल की मौजूदगी पर आया अध्यक्ष ऐंड्रयू का बयान, कही यह बात

ऑनलाइन हाजिरी का शिक्षकों ने जताया विरोध, CM योगी को भेजा ज्ञापन, कहा- स्कूलों में बढ़ाएं सुविधाएं

संगठन ने मांग की है कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को 15 सीएल, समेत अन्य सुविधाएं दी जाए। कैशलेस चिकित्सा सुविधा (बिना प्रीमियम) दी जाए। शिक्षकों का ससमय स्थानानतंरण, पदोन्नति की जाए। वेतन विसंगति का निराकरण किया जाए। विद्यालयों में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए।

शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए। जनपद स्तर की समस्याओं को निस्तारित किया जाए। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित कुमार मिश्रा, जिला मंत्री रविकांत गहलौत, बिलारी ब्लॉक के अध्यक्ष सतपाल चौधरी, चरित्र कुमार, सुधीश पाराशरी, अंकित विश्नोई, हिंदवीर सिंह, करन सिंह, जय प्रधान, पपीन चौधरी, कुमारी शाहीन, खदीजा एजाज आदि मौजूद रहे।

About News Desk (P)

Check Also

अभिनेत्री जोयिता चटर्जी का स्टाइलिश एथनिक अवतार

Mumbai। अभिनेत्री जोयिता चटर्जी (Joyita Chatterjee) जो क्लास ऑफ़ 2020, बालवीर और कई अन्य प्रोजेक्ट्स ...