लखनऊ। आज न्यूमान (NUMON) संस्था के तत्वाधान मे सावित्री प्लाजा, भूतनाथ मार्केट इन्दिरा नगर, लखनऊ में रक्तदान शिविर का आयोजन एसजीपीजीआई लखनऊ के सहयोग से किया गया।शिविर का उद्घाटन महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा किया गया।
न्यूमन संस्था की डायरेक्टर डॉ रचना मसन्द (काउन्सलिंग साइकोलोजिस्ट एवं हेल्थ न्यूमरोलोजिस्ट) ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उनके नाम के विश्लेषण की रिपोर्ट उपहार स्वरूप दी तथा संस्था द्वारा की जाने वाली अन्य सेवाओं के बारे मे बताया।
रेडियो मिर्ची के शो “कौन बनेगा पक्का लखनवी” का महापौर ने किया समापन
इस अवसर पर बोलते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा की आज के दिन खिचड़ी दान करने की परंपरा है लेकिन आप रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान कर सबसे बड़ा दान किया।रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। महापौर ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए समाज मे रक्तदान के प्रति जागरुकता के प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया।
इस कार्यक्रम में महापौर, पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, भाजपा के नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, कविशा, अव्यक्त, अनुपम अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजीव कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।