रांची। चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू यादव को Ranchi Court रांची कोर्ट के बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने लालू यादव की जमानत अवधि बढ़ाने वाली याचिका खारिज कर दी है। इसके बाद अब उन्हें 30 अगस्त तक सीबीआई कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा। बता दें कि लालू की जमानत अवधि 27 अगस्त को खत्म हो रही है।
17 अगस्त को Ranchi Court ने
मालूम हो कि इससे पहले 17 अगस्त को Ranchi Court रांची कोर्ट ने लालू यादव की याचिका पर उनकी प्रोविजनल बेल अवधि 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी थी।लालू यादव पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और 6 अगस्त को इलाज के लिए मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए थे। पिछली सुनवाई में लालू के वकील ने कहा था कि उनका फिश्चूला (मलद्वार में घाव) का ऑपरेशन हुआ है। जिसकी रिकवरी में समय लगेगा।
उन्हें यूरिनल, ब्लड प्रेशर व शुगर सहित अन्य बीमारियां हैं। उनका शुगर कंट्रोल नहीं हो रहा है, इसलिए उन्हें प्रतिदिन 70 इंसुलिन लेनी पड़ रही है। इसके बाद भी शुगर का लेवल 350 हो जा रहा है।लालू प्रसाद को क्रोनिक किडनी की बीमारी है, जिसका ऑपरेशन किया जाना है। इसलिए उनकी औपबंधिक जमानत की अवधि तीन माह तक बढ़ा दी जाए। जिसके बाद कोर्ट ने 20 अगस्त तक औपबंधिक जमानत की अवधि बढ़ा दी थी।