Breaking News

यूक्रेन में स्कूल के पास बड़ा हादसा गृह मंत्री समेत 16 लोगों की मौत

यूक्रेन में बड़ा हादसा हुआ है। रूस की सेना के हमलों के बीच राजधानी कीव के पास ब्रोवेरी शहर में आज बुधवार को एक बड़ा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें गृह मंत्री समेत 16 लोगों की मौत हो गई है।

यूक्रेन की सुरक्षा विशेषज्ञ मारिया अवदीवा ने ट्वीट कर बताया कि ब्रोवेरी मंत्री और यूक्रेन के आंतरिक मामलों के उप मंत्री की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। हेलीकाप्टर बच्चों के स्कूल के पास गिरा। इसमें 2 बच्चे समेत 16 की मौत हो गई है।

यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण क्या था। रूस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई और यूक्रेनी अधिकारियों ने उस समय क्षेत्र में किसी भी रूसी हमले का कोई संदर्भ नहीं दिया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त इलाके में भारी बर्फबारी हो रही थी। हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

About News Room lko

Check Also

अवध विवि में छाई होली की सतरंगी छटा

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...