लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) गोमती नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-12 के छात्र अर्णव श्रेयस (Arnav Shreyas) को न्यूयार्क (New York) स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के मुख्यालय में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन (International Youth Conference) में प्रतिभाग हेतु विशेष रूप से आमन्त्रित किया है।
विश्व की सर्वाधिक महत्वपूर्ण संस्था द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु सीएमएस छात्र को आमन्त्रित किया जाना वास्तव में लखनऊ व प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘यूथ एट द फोरफ्रंट – लेवरेजिंग साइंस एण्ड सोशल इन्क्लूजन फॉर सस्टेनबल डेवलपमेन्ट’ थीम पर आधारित है, जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के एक महत्वपूर्ण अंग ‘यूएनओ इकोनॉमिक एण्ड सोशल काउन्सिल’ के तत्वावधान में आगामी अप्रैल माह में आयोजित किया जा रहा है।
ब्रेल वर्ल्ड मैप के निर्माण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुई छात्रा रौशनी गुप्ता
CMS प्रबन्धक प्रो गीता गाँधी किंगडन ने उक्त सम्मेलन हेतु अर्णव को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस छात्र अर्णव श्रेयस देश-विदेश के उन चुनिन्दा छात्रों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभूतपूर्व शैक्षिक रिकार्ड, अभिव्यक्ति की क्षमता, विभिन्न सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान एवं विश्वव्यापी सोच व मानवतावादी रचनात्मक विचारों के दम पर इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रतिभागी होने का श्रेय प्राप्त किया है।
अर्णव CMS गोमती नगर प्रथम कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्र हैं एवं विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते हैं। अर्णव श्रेयस एक कलाकार, लेखक व कवि होने के साथ ही प्राचीन एवं आधुनिक ऐतिहासिक तथ्यों एवं पर्यावरणीय मुद्दों पर गहराई से जुड़े हैं, साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने में उसकी खास रूचि है।