कसया, कुशीनगर (मुन्ना राय)। नगर स्थित दुलारी देवी सेवा संस्थान (Dulari Devi Seva Sansthan) की एक बैठक संस्था कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में लुप्त प्राय लोकगीतों और कलाओं (Extinct Folk Songs and Arts)के संवर्द्धन और संरक्षण पर चर्चा हुई। बैठक में आगामी 16 मार्च दिन रविवार को समय 11 बजे से कुशीनगर बौद्ध संग्रहालय (Kushinagar Buddhist Museum) में ‘फारूवाही’ लोक नृत्य उत्सव (‘Faruwahi’ Folk Dance Festival) आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
मंगलवार को हुई बैठक में संस्था संयोजक अरुण कुमार राव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो अमृतांशु शुक्ल, प्रो सीमा त्रिपाठी, डाक्टर रवि शंकर राव, डाक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव सदस्य उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी, सुरेश प्रसाद गुप्त, प्रद्युम्न मिश्र, अरूण कुमार राव सदस्य बाल कल्याण समिति गोरखपुर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान अमित कुमार मिश्रा, राजू मद्धेशिया, अशोक कुमार जैन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।