कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की संसद से अनोखे अंदाज में विदाई हुई। ट्रूडो संसद से बाहर निकलते वक्त अपनी कुर्सी साथ लेकर आए। ट्रूडो की इस तरह विदाई को लेकर चर्चा का आलम है।
ट्रूडो की विदाई को लेकर टोरंटो सन के राजनीतिक स्तंभकार ने ब्रायन लिली ने एक्स पर लिखा कि परंपरा के मुताबिक कनाडा के सांसदों को संसद से बाहर निकलते समय अपनी कुर्सी साथ लेकर जाने की अनुमति है। उन्होंने लिखा कि जब कोई सांसद कॉमन्स से बाहर निकलता है, तो उसे अपनी कुर्सी, अपनी सीट अपने साथ ले जाने की अनुमति होती है। मुझे यह एक महान परंपरा लगती है, जिसका मैं समर्थन करता हूं। हालांकि ट्रूडो की कुर्सी के साथ जाते हुए यह एक अजीब तस्वीर है। साथ ही शायद आसन्न चुनाव का एक और संकेत है।
इससे पहले ट्रूडो ने बतौर पीएम अपने आखिरी संबोधन में कहा कि हमने बीते एक दशक में जो मध्यम वर्ग और कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए किया, हमें उस पर गर्व है। लिबरल पार्टी के सम्मेलन में ट्रूडो ने कहा कि ‘लिबरल पार्टी अब एक नए दौर में दाखिल हो रही है। ऐसे में एक जिम्मेदारी है कि ये सुनिश्चित किया जाए कि कनाडा इस धरती का सबसे अच्छा देश रहेगा।’