Breaking News

Jagatpur Bardara : बारिश से कच्ची कोठरी गिरी, मां बेटी जख्मी

रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के Jagatpur Bardara जगतपुर बरदरा में बीती रात हुई बारिश में कच्ची कोठरी ढहने से उस में सो रही मां-बेटी दबकर बुरी तरह से जख्मी हो गयी है।  उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहाँ पर इलाज चल रहा है।

Jagatpur Bardara : लेखपाल ने जांच कर रिपोर्ट भेजा

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात हुई तेज बारिश में जगतपुर बरदरा निवासिनी रामकली पत्नी स्वर्गीय झूरी अपने घर की कच्ची कोठरी में सो रही थी तभी उसके मकान की कोठरी भरभराकर गिर गई, जिसमें उसकी बेटी व रामकली दब गई। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद किसी तरह ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर मलबे को बाहर हटाया और जख्मी अवस्था में मां बेटी को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया गया।

ये भी पढ़ें – सरकार ने दी Drone उड़ाने की परमिशन,खाने-पीने की चीज़ों पर रोक

सुबह ग्राम प्रधान हरकिशन ने घटना की जानकारी डलमऊ तहसील को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच कर रिपोर्ट भेज दिया है। प्रधान ने बताया कि मां-बेटी की हालत गंभीर होने की वजह से रात में ही जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

मोहित कुमार/रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...