Breaking News

राजपाल मतलब …….. “हंसी”

उत्तर प्रदेश में 16 मार्च 1971 को जन्‍में हास्‍य अभिनेता राजपाल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वर्ष 2003 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी में राजपाल यादव दोहरी भूमिका में नजर आए थे। इसमें फिल्म में उन्होंने एक पंडित होने के साथ साथ एक एक गैंग लीडर की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मो में एक असरदार हास्य कलाकार की भूमिका निभाई जिसे देखने के बाद दर्शकों ने उनकी खूब सराहना भी की। हलफ़िलहार उन्होंने राजनीति की तरफ भी अपना रुझान बढ़ाया है।आइये जानते है उनकी कुछ चुनिंदा फिल्में।

फिर हेरा फेरी:
2006 में आई इस फ़िल्म में राजपाल ने लोगों को खूब हंसाया। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आए थे।
भागम भाग:
2006 में आई इस फिल्म में राजपाल यादव लंदन के एक टैक्‍सी ड्राइवर के किरदार में दिखाई दिए थे।

चुप चुपके:
2006 में रिलीज हुई इस फिल्म में राजपाल यादव एक नौकर की भूमिका में दिखे थे। जिसमें उनके किरदार की खूब सराहना हुयी।

ढोल:
2007 में आई इस फिल्म में अभिनेता राजपाल यादव के रोल को देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

चल चला चल:
2007 में आई इस फिल्म में राजपाल यादव एक बस ड्राइवर की भूमिका में नजर आए थे।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...