सीएचसी अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 10 गोल्डन कार्ड बनाये गए। साथ ही 3204 मरीज पंजीकृत हुए।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Friday, April 22, 2022
बिधूना। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, शुक्रवार को, ब्लॉक बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अनिल गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।
स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा के लिए विभिन्न स्टॉल लगाए गए। जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत अन्नप्राशन एवं गोद भराई की गई।
शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चले स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि भाजपा नेता ने कहा कि आजादी का असली अमृत महोत्सव तब है कि जब क्षेत्र का हर नागरिक स्वस्थ्य व खुशहाल रहें। उन्होंने कहा कि आज बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं गांव स्तर तक पहुंचे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार की बहुत सी ऐसी स्वास्थ्य योजनाएं हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, संतुलित आहार, साफ-सफाई और टीकाकरण यह कुछ ऐसे स्वास्थ्य जुड़े मुद्दे हैं। जिनका ध्यान रखने से हम बीमारियों से बच सकते हैं, और एक स्वस्थ भारत और स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के लोगों को ध्यान में रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 10 गोल्डन कार्ड बनाये गए। साथ ही 3204 मरीज पंजीकृत हुए। जिसमें 2442 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उनको दवा दी गई। साथ ही 12 से 14 वर्ष के 600 बच्चों एवं 18 प्लस के 102 लोगों का टीकाकरण किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता रमेश गुप्ता, ऋषि पाण्डेय के अ डॉ शिशिर पुरी, डिप्टी सीएमओ डॉ वी.पी. शाक्य, डिप्टी सीएमओ डॉ अजय पाण्डेय, डीसीपीएम डॉ अनीस अंसारी, अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा, डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ पदम सिंह, डॉ विवेक गुप्ता, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ आर जी मिश्रा, डॉ प्रेमा पाल, डॉ पूजा वर्मा सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।