बहराइच. अस्पताल फाइलों के रख रखाव में हो रही है घोर लापरवाही का खामयाजा अब मरीजों को भुगतना पद रहा है। चिकित्सीय रिकार्ड हो या उपचार सम्बंधित फाइलें,अस्पताल में रख रखाव में बरती जा रही लापरवाही के चलते सभी फाइले ख़राब हो रही है। स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से इधर उधर फेंकी गई फाइलों को या तो दीमक चट कर रही हैं, या फिर फैले गुम हो जा रही हैं। जबकि अस्पताल में फाइलो के रख रखाव के लिए बजट उपलब्ध है। लेकिन न तो फाइलों को सही तरीके से रखा जाता है और न ही फाइलों के बचाव के कोई प्रबंध किए जाते हैं। अदालत में चल रहे कई मुकदमों से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट्स भी यहाँ रख रखाव के आभाव में नष्ट हो रहे हैं। दीमक का आलम तो यह है कि कई फाइलों में न तो नाम ही बचा है और न ही फाइलों का क्रमांक। जिम्मेदार अधिकारियों का आलम तो यह कि सबकुछ जानते हुए भी वो इस और कोई ध्यान नही दे रहे हैं।
रिपोर्ट: फराज अंसारी