Breaking News

पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल छात्रों का हुआ सम्मना, ऋषिजा व शिखा यादव रहीं अव्वल 

लखनऊ। मास्टर्स ऑफ़ पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन) समाज कार्य विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश वॉलंट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का पुरस्कर वितरण कार्यक्रम का आयोजन आज समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय मे किया गया।

एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

पोस्टर प्रतियोगिता

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रो राकेश द्विवेदी कुलानुशासक, लखनऊ विश्वविद्यालय और प्रो रूपेश कुमार, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना मौजूद रहें।

लखनऊ विश्वविद्यालय के सात छात्रों का 3.5 लाख के सालाना पैकिज पर प्लेसमेंट

पोस्टर प्रतियोगिता “तंबाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा” विषय पर कुल 48 छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के विजेताओं प्रथम स्थान पर ऋषिजा, शिखा यादव रहीं। जबकि द्वितीय स्थान पर नित्या सिंह एवं तृतीय स्थान पर कृतिका श्रीवास्तव रहीं।

पोस्टर प्रतियोगिता

सांत्वना पुरस्कार साक्षी सिंह एवं रोहन द्विवेदी को मिला। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राष्ट्र सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं लगभग 60 छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शिखर पहारिया ने आईपीएस अधिकारी बिरदेव धोणे की गांव में लाइब्रेरी पहल के लिए दान की 1,000 किताबें

बिरदेव की वायरल अपील ‘बुक्स भेजिए, बुके नहीं’ का दिया सशक्त जवाब Special Desk। एक ...