Breaking News

भूसा डंप कर गैर प्रान्त भेजने पर ईंट भट्ठा संचालक खफा, जिला मुख्यालय पर दिया धरना 

औरैया। जिला मुख्यालय पर जनपद ईंट निर्माता समिति के पदाधिकारियों ने बिना परमीशन जनपद में चलाए जा रहे लाही का भूसा डंप करने के विरोध में शुक्रवार से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर भूसा के अवैध भंडारण तत्काल बंद नहीं कराया गया तो दस दिन बाद जिले में भूसा नहीं बचेगा और ईंट भट्ठे बन्द हो जाएंगे।

गंगा स्वच्छता,जल जीवन मिशन में लापरवाह अफ़सरों पर प्रमुख सचिव की करवाई, फतेहपुर व कौशाम्बी के अधिशासी अभियंता हटे 

संगठन के अध्यक्ष रवींद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि कोयले की विशेष अनुपलब्धता के कारण ईंट भट्टों की फुकाई का कार्य कृषि अपशिष्ट (सरसों के भूसे) से किया जाता है। लेकिन, इस बार कुछ दूसरे प्रांतों से आकर माफियाओं ने जगह-जगह भूसा खरीदने के केंद्र खोल रखे हैं। वह भूसा किसानों को भट्टों तक पहुंचने नहीं देते हैं।

भूसा डंप, ईंट भट्ठा संचालक खफा, जिला मुख्यालय पर दिया धरना 

उन्होंने बताया कि भट्टों पर पहुंचने से पहले ही वह भूसे को खरीदकर दूसरे प्रांतों व अन्य जिलों के लिए लोड करा देते हैं। बहुत बड़े स्तर पर ओवरलोड हो रही हैं। जब कोई भट्टे वाला किसान की ट्राली को भट्टे पर ले जाने की कोशिश करता है तो यह माफिया गुंडागर्दी पर उतर आते हैं।

गंगा स्वच्छता,जल जीवन मिशन में लापरवाह अफ़सरों पर प्रमुख सचिव की करवाई, फतेहपुर व कौशाम्बी के अधिशासी अभियंता हटे 

महामंत्री हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा कि यह इतने बड़े स्तर पर व्यापार कर रहे हैं। जबकि इनके पास न ही कोई परमीशन है और न ही जीएसटी का पंजीकरण है। बताया कि अगर यही हाल रहा तो दस दिन बाद जिले में भूसा मिलेगा और ईंट भट्ठे बन्द हो जाएंगे। धरना प्रदर्शन में सुनील दुबे, सोनू कुशवाह, राहुल शुक्ला, मंजुल पांडेय, जयवीर, राजेश राजपूत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में दो हाथियों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत

कोटद्वार। उत्तराखंड में लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली बीट के आरक्षित ...