Breaking News

लखनऊ में आयोजित भारतीय फार्मा मेले का हुआ समापन

लखनऊ। हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री के लिए यह सप्ताह ख़ास रहा। वेदशिव बिजनेस मीडिया केद्वारा इंडियन फर्मा फेयर (आईएफएफ) 2023 के आठवें संस्करण का आयोजन गोल्डन ब्लॉसम इम्पीरियल रिसॉर्ट्स में किया गया जिसमे लोगों ने जमकर प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में जेनेरिक दवा निर्माताओं से लेकर आयुर्वेदिक और हर्बल दवा, सौंदर्य प्रसाधन, तकनीकी विकास इत्यादि पर ख़ास तौर पर ध्यान दिया गया।

भारतीय फार्मा मेले का हुआ समापन

इस फार्मा फेयर में दुनिया भर से मेडिकल इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज, ग्राहक, व्यवसायों और उनकी बिक्री जैसी तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने अनुभवों को साझा किया और अपने विचार व्यक्त किए।

आईएफएफ के महाप्रबंधक बीएस भंडारी ने कहा” यह प्रदर्शनी भारत में फार्मास्युटिकल उद्योग के विस्तार पर केंद्रित होगी, ज्यादातर थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग, पीसीडी/फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से आयोजित यह कार्यक्रम इतने बड़े पैमाने पर राज्य में दूसरी बार और लखनऊ में पहली बार आयोजित हुआ।

शिवम शर्मा, बिजनेस हेड, (IFF) ने कहा, फार्मास्युटिकल उद्योग भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाले उद्योगों में से एक रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 7000-8000 से अधिक कॉर्पोरेट शख्सियत ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र दिवस: मराठी समाज द्वारा सुर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। 01 मई महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) महाराष्ट्र राज्य के स्थापना के शुभ अवसर पर ...