• प्रगतिशील कार्यों सहित स्टेशन व्यवस्थाओं की समीक्षा
लखनऊ। उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल के अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन वाराणसी जं. (कैंट) की आध्यात्मिक एवं पौराणिक महत्ता के कारण प्रतिदिन इस स्टेशन पर विभिन्न गाड़ियों द्वारा असंख्य यात्रियों, श्रृद्धालुओं तथा पर्यटकों का वाराणसी आवागमन होता है।
अतः आने वाले यात्रियों को उच्चकोटि की यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा यात्रियों की सुगम, संरक्षित और सुरक्षित यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए इस स्टेशन का कायाकल्प करते हुए अनेक प्रकार के विकास कार्य एवं रेल परियोजनाएं वर्तमान समय में प्रगति पर हैं।
इन समस्त विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए आज 24. मार्च को मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा का मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ।
👉भूटान ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष: मिशन लाइफ़ के लिए बाजरा के महत्व पर प्रकाश भी डाला
अपने आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक ने वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन एवं परिसर का अवलोकन करते हुए न्यू सी.डी.ओ कॉम्प्लेक्स, द्वितीय प्रवेश द्वार एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण किया।
साथ ही निर्माणाधीन रिले रूम व न्यू पॉवर केबिन के कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त की एवं वाराणसी जं के यार्ड रिमॉडलिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए इन कार्यों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के समस्त मानकों के साथ पूरा करने की बात कही।
👉 भाषा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने गांव वालों को बताए कीटनाशक बनाने के नुक्से
इसके अतिरिक्त उन्होंने संरक्षा संबंधी कार्यालयों पर पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली से अवगत होते हुए समयबद्ध एवं संरक्षित रेल परिचालन की प्रतिबद्धता पर विशेष बल दिया।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ वीरेन्द्र सिंह यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी लालजी चौधरी, अन्य शाखा अधिकारी व स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी