Breaking News

AgustaWestland : क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पण का आदेश

दुबई की एक अदालत ने AgustaWestland अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कथित बिचौलिए एवं ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का आदेश दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले भारत ने इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई आपराधिक जांच के आधार पर खाड़ी देश से आधिकारिक तौर पर इस संबंध में आग्रह किया था, जिसके बाद मंगलवार को अदालत ने यह फैसला दिया। वहीं, क्रिश्चियन मिशेल के वकील ने इस बाबत कहा है कि ये खबर सही नहीं है अभी कार्रवाई जारी है।

AgustaWestland: मिशेल तीसरा कथित बिचौलिया

अधिकारियों की माने तो क्रिश्चियन मिशेल जेम्स (54) के खिलाफ आदेश की पूरी जानकारी अरबी भाषा में होने के कारण बुधवार को स्पष्ट हो पायेगा। इस फैसले को मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बता दें कि सीबीआई और ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में गुइदो हाश्के और कार्लो गेरोसा के अलावा मिशेल तीसरा कथित बिचौलिया है।(एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

पीएम मोदी को अमेरिका में दिया जाएगा “विश्व शांति पुरस्कार,” जानें किन उपलब्धियों के लिए मिली यह मान्यता

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार ...