भारत के देवेंद्र झांझरिया सुंदर सिंह गुर्जर ने यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भाला फेंक एफ-46 वर्ग में क्रमश: रजत कांस्य पदक अपने नाम किया।
देवेंद्र सुंदर के पदक जीतने के साथ ही भारत ने इस पैरालंपिक में अब तक सात पदक जीत लिए हैं।दो बार पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र ने 64.35 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
पैरालिंपिक खिलाड़ी सुंदर गुर्जर ने जापान के टोक्यो में 64.01 मीटर जेवलिन थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. सुंदर ने साल 2016 के रियो ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई किया था हालांकि वह सही टाइम पर अपने कमरे में रिपोर्ट नहीं कर पाए इस वजह से वह डिसक्वालिफाई हो गए थे.
देवेन्द्र का यह स्कोर उनका निजी बेस्ट स्कोर रहा। श्रीलंका के हेरात मुदी यान सैलाजे ने विश्व रिकार्ड बनाते हुए 67.79 का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता।