Breaking News

बिहार सीएम नीतीश कुमार AIIMS में भर्ती

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कल मंगलवार को  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS ) में रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए भर्ती हुए थे।

AIIMS : तकलीफ का उपचार

नीतीश कुमार(67) सुबह 8:30 बजे से एम्स के निजी वार्ड में भर्ती हैं। सूत्रों की मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुखार की समस्या है। इसके अलावा यहां पर उनकी आंखों व घुटनों की तकलीफ का उपचार भी किया जा रहा है।गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीते सोमवार को दिल्ली गए थे।

एम्स में रूटीन हेल्थ चेकअप

उनके दिल्ली आने व यहां के रुकने में एक कारण एम्स में रूटीन हेल्थ चेकअप व दूसरा  भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात है। नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर फोकस करते हुए राजग के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी के बड़े नेताआें के साथ बाचीत कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सीएमएस छात्रों ने बनाया ऐतिहासिक रिकार्ड, नेशनल टॉप 3 रैंक में 43 छात्र

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (City Montessori School) के मेधावी छात्रों ने इस वर्ष आईएससी एवं ...