Breaking News

जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने बड़ा सियासी दांव खेला, जानें क्या हैं मास्टर प्लान

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन(NDA) ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का एलान कर दिया है।जगदीप धनखड़ अगर उपराष्ट्रपति चुने जाते हैं तो फिर 2023 में राजस्थान और 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को मदद मिल सकती है.

एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। विपक्ष भी आज अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है। विपक्षी पार्टियों ने आज इसके लिए एक अहम बैठक बुलाई है।

राजस्थान और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2023 और 2024 में होने हैं, जहां जाट मतदाताओं की बड़ी संख्या है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव दिसंबर 2023 में जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2024 में होंगे. जाट राजस्थान की आबादी का लगभग 10 प्रतिशत हैं. शेखावाटी और मारवाड़ क्षेत्रों में जाटों का महत्वपूर्ण प्रभाव है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि धनखड़ को टक्कर देने के लिए विपक्ष किसे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाता है। हालांकि कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है वह अपनी पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम नहीं देगी।

About News Room lko

Check Also

नवनियुक्त नेवी चीफ ने पदभार संभालते ही मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, भावुक हो गए वहां मौजूद अधिकारी

नई दिल्ली:  एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारतीय नौसेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण ...