Breaking News

यूपी में बढ़ते कोरोना के बीच सख्ती, भर्ती होने वाले सभी मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जांच को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। अब इमरजेंसी में भर्ती से पहले मरीज की कोविड जांच जरूरी कर दी गई है। वहीं ऑपरेशन से पहले भी मरीज की कोरोना जांच कराई जाएगी। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन वाले मरीज के साथ तीमारदार भी जांच कराई जाएगी।

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता बताते हैं कि एंटीजेन की जांच रिपोर्ट एक से दो मिनट में आ जाती है। इस दौरान मरीज के इलाज संबंधी दस्तावेज तैयार कराए जाते हैं।

ऑपरेशन से पहले भी कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच कराई जा रही है। लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि समय पर संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या बढ़ाई गई हैं।

इमरजेंसी व ऑपरेशन से पहले मरीजों की जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। कोविड के लक्षण वाले मरीजों को अलग भर्ती किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोविड की जांच मुफ्त हो रही है। लिहाजा जांच कराने में हिचके नहीं है।

अभी रोजाना लखनऊ में करीब 2000 लोगों की जांच हो रही है। समय पर संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। स्वास्थ विभाग ने इमरजेंसी में भर्ती होने वाले सभी मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य कर दिया है। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु समेत अन्य अस्पतालों में इमरजेंसी मरीजों की एंटीजेन जांच के बाद ही भर्ती किया जा रहा है।

About News Room lko

Check Also

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड

  लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...