Breaking News

दबोचे गए दुराचार के आरोपी

लखनऊ- राजधानी की माल पुलिस ने दुराचार के आरोप मे तीन अभियुक्तों को धर दबोचने का दावा किया है । पुलिस सभी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार , माल थानाक्षेत्र के बीते वर्ष 15 सितम्बर को पलक (काल्पनिक नाम ) के द्वारा माल थाना मे धारा 376डी/506 भादवि का अभियोग बनाम 1-मनोज 2-जितेन्द्र 3-सर्वेश के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना श्री अम्बर सिंह थाना प्रभारी माल लखनऊ द्वारा की जा रही थी। सोमवार को मुखबिर की खास सूचना पर थाना प्रभारी ने मय हमराही फोर्स के उपरोक्त मुकदमें के नामजद अभियुक्त 1-मनोज पुत्र कल्लू 2-जितेन्द्र पुत्र नेवल 3-सर्वेश पुत्र रामआसरे निवासीगण माल थाना माल लखनऊ को धर दबोचा ।

माल थाना प्रभारी अम्बर सिंह ने बताया की सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया गया है ।

 

दि

About Samar Saleel

Check Also

चाका सीएचसी में रैबीज मरीजों की संख्या में इजाफा: प्रयागराज में रोजाना 50 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे, मार्च महीने में 494 लोगों को लगाया गया टीका

  प्रयागराज के नैनी स्थित चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आवारा कुत्तों और बंदरों के ...