Breaking News

सात साल बाद भारतीय बल्‍लेबाजों ने किया बड़ा कारनामा

इन दिनों चल रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बड़ी उपलब्‍धि हासिल की है। यह उपलब्‍धि भारतीय बल्‍लेबाजों को पूरे सात साल बाद हासिल की है। इस सीरीज के तीसरे मैच के दौरान रांची में टीम इंडिया ने टेस्ट पारी में 50 प्लस रन बनाने का कारनामा किया है। इस मैच में पहले राहुल ने 67 रन बनाए थ्‍ो, और वह मैच के दूसरे दिन पैट कमिंस के शिकार बने थे। वहीं मुरली विजय ने इसके बाद अर्धशतक बनाया और मैच के तीसरे दिन शनिवार को 82 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उन्‍हें स्टीव की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने स्‍टंप किया। वहीं तीसरे बल्‍लेबाज के रूप में चेतेश्वर पुजारा ने स्टीव ओकेफी की गेंद पर चौका जड़कर अर्धशतक पूरा किया है। भारत के लिए एक बड़ी उपलब्‍धि है जब पहले तीन बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रनों की पारियां खेली।
भारतीय टीम को यह उपलब्‍धि हासिल करने में करीब 7 साल बाद हासिल हुई है, इसके पहले यह कारनामा नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में किया था। यहाँ खास बात तो यह है कि 2006 से 2010 के बीच भारत ने यह कारनामा कई बार किया।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...