Breaking News

जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित हुआ तहसील दिवस 

 

बहराइच. जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील पयागपुर में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी अजय दीप सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने यहां आने वाले फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।तहसील पयागपुर में 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 14 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इसी प्रकार से तहसील कैसरगंज में उप जिलाधिकारी अमिताभ यादव की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 13 प्रार्थना पत्रों में से 2, तहसील सदर बहराइच में उप जिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 19 प्रार्थना-पत्रों में 1, तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी एसपी शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में प्राप्त 51 प्रार्थना पत्रों में से 6 तथा तहसील मिहींपुरवा में उप जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र प्रताप मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 21 प्रार्थना पत्रों में से 2 का मौके पर हीं निस्तारण कर दिया गया। जबकि तहसील महसी में उप जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में प्राप्त 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 

पयागपुर में आयोजित तहसील दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील दिवसों के लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा में पाया कि लगभग 23 प्रार्थना पत्र निस्तारण हेतु लंबित हैं। इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित सभी प्रार्थना प्रत्रों का निस्तारण करवा कर आख्या तहसील को तत्काल उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि निस्तारण व गुणवत्ता की स्थिति संतोषजनक नहीं है सभी अधिकारी अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लायें और फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुने और समस्याओं का निस्तारण समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार कि उदासीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी समय से अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनें और उसका निराकरण करायें।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि फरियादियों के प्रार्थना पत्रों की निस्तारण आख्या तहसील भेजने से पूर्व जिला स्तरीय अधिकारी निस्तारण आख्या का भलीभांति परीक्षण कर पूरी तरह संतुष्ट होने के उपरान्त ही आख्या तहसील को प्रेषित करें। इस अवसर पर उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.विभाग को निर्देश दिया कि जिले की सड़कों का निरीक्षण कराकर क्षतिग्रस्त सड़कों के गड्ढों को दुरूस्त करा दें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करायें की सभी पात्र लोगों को आवासीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। सभी अधिकारी वर्तमान सरकार के संकल्प पत्र को डाउनलोड कर भलीभांति अध्ययन कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। तहसील दिवस में अपने विभाग से सम्बन्धित विवरण भी साथ में लेकर आयें। तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सचेत किया कि भविष्य में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस, थाना दिवस, समाधान दिवस पूर्व की भांति नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे। तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में जिस अधिकारी को कार्यवाही के लिए लिखा गया है वहीं अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण की कार्यवाही करेगा।

तहसील दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालयों में बैठकर आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उसका समाधान करायें।

तहसील दिवस के दौरान ग्राम शम्भू टिकरी की श्यामवती पत्नी नत्थूराम द्वारा माल संग्रहालय पत्रावली भेजने के सम्बन्ध में, भूपगंज बाजार की मंगला पत्नी छंगा ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के सम्बन्ध में, ग्राम शिवदहा के जगदेव ने चक मार्ग से अतिक्रमण हटाने, ग्राम अकरौरा की रंजना पत्नी अनिल कुमार ने परिवार रजिस्टर की नकल तथा ग्राम अरकापुर के वरसाती ने भूमि पर कब्जा दिलाने के सम्बन्ध में तथा मौजूद अन्य फरियादियों की ओर से प्रस्तुत किये गये प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तवंर, उप जिलाधिकारी पयागपुर गुलाम सरवर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...