रायबरेली। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष Basant Singh बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने प्रधानमन्त्री को जिलाधिकारी के माध्यम से सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है। श्री बग्गा ने कहा कि जी0एस0टी0 का वर्तमान मसौदा व्यापारियों के उत्पीड़न की दिशा में है, जी0एस0टी0 में दो दरें क्रमशः 5 एवं 16 प्रतिशत रखी जाये। खाद्यान्न एवं जरूरी वस्तुओं को वायदा कारोबार से मुक्त रखा जाये।
Basant Singh : आयकर में छूट की सीमा…
प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मसौदे में छोटी गलती पर भी व्यापारी पर गिरफ्तारी की तलवार के साथ-साथ सजा का प्रावधान घरेलू व्यवसाय को नेतस्नाबूद कर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के हवाले करने की बड़ी साजिश है। आयकर में छूट की सीमा पांच लाख की जाए तथा धारा 80सी के अन्तर्गत छूट सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर ढाई लाख की जाए।
सदर महामन्त्री सुरेश यादव ने कहा कि जी0एस0टी0 में किसी भी प्रकार का जुर्माना दस हजार से अधिक न हो एवं जेल की सजा का प्रावधान समाप्त किया जाये।
नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि यह इंस्पेक्टर राज की बहाली का षड़यन्त्र व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेगा, सड़कों पर उतरकर इसके लिए संघर्ष किया जायेगा।
नगर महामन्त्री अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि पंजीकृत व्यापारियों का उत्तर प्रदेश की भाँति दस लाख का दुर्घटना बीमा हो तथा व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर का दर्जा देते हुए पेंशन दी जाये।
इस अवसर पर विजय सोनकर, मुन्ना पाण्डेय, पवन अग्रहरि, संजय पासी, प्रदीप पटेल, रिंकू जायसवाल, जितेन्द्र मौर्या, लाला गुप्ता, अभिलाष कौशल, रागेन्द्र अग्रहरि, उमेश सोनी, मो0 चाँद शेख, पिन्टू सिंह, राज कुमार मौर्या, दिनेश चन्द्र शुक्ला, गया प्रताप, महेन्द्र अग्रहरि, राजेश चौरसिया, उमाशंकर मोदनवाल, ओम प्रकाश तिवारी, अमित कुमार सिंह, रतीपाल यादव, अमित पाण्डेय, अतुल कुमार सिंह, अरविन्द कुमार मौर्या, रामजी, सुशील मिश्रा, पी0के0 यादव, मंजीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार, राजेश, सत्यांशु दुबे, विवेक शुक्ला, धर्मेन्द्र मौर्या, सर्वेश नारायण सिंह, सन्दीप मौर्या, अश्वनी श्रीवास्तव, अनुज त्रिवेदी, मो0 फिरोज वारसी, अमरनाथ साहू, मनोज अग्रहरि, अशोक अगहरि, सागर, मेवालाल, शिवबरन यादव, प्रदीप कुमार यादव, देशराज मौर्या, दिलीप सिंह, शाकिब कुरैशी, कुशुम चन्द्र यादव, मधुर शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, आकाश मौर्या, जितेन्द्र शर्मा, बन्नाराम अठवानी, राहुल मौर्या, कुनाल सचदेवा, खुर्शीद, सुरेन्द्र, गोलू, राम अवध, दिलीप कोरी आदि लोग उपस्थित रहे।