Breaking News

सीएम योगी को धमकी देने वाला कानपुर से गिरफ्तार, बताया ऐसा करने की ये वजह

सीएम योगी आदित्यनाथ को यूपी-112 पर मैसेज करके जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएम योगी को धमकी देने वाला व्यक्ति का नाम आमीन है, उसे कानपुर के बाबू पुरवा से गिरफ्तार किया गया है।

सीएम योगी को मैसेज के जरिए मिली धमकी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल फोन के मालिक को पूछताछ के लिए उठाया तो पता चला कि दो दिन पहले उसका मोबाइल गायब हो गया था। जांच में सामने आया कि मोबाइल गायब करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि आमीन है। पुलिस ने बताया कि आमीन अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को पसंद नहीं करता था, इस वजह से ऐसा कांड कर डाला।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाना चाहता था इसलिए उसने सीएम योगी को जान से मारन की धमकी दी थी। कानपुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने बताया कि गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए उसने दो दिन पहले उनका मोबाइल भी चोरी किया और फर उसी मोबाइल फोन से धमकी भरा मैसेज भेज दिया था।

 

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...