Breaking News

छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी स्वच्छता महारैली

महराजगंज(रायबरेली)। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता महारैली कस्बे में निकाली गई। कस्बे के कई स्थानों पर कूड़े के ढेर व गंदगी के ऊपर से रैली को निकाला गया व कई जगहों पर गंदगी के कारण रैली निकलते समय छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पडा।

स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत

बताते चलें स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के अंतर्गत नगर पंचायत महराजगंज द्वारा स्वच्छता महारैली निकाली गई। नगर पंचायत महराजगंज की चेयरमैन सरला साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू व नगर के सभी सभासदों की मौजूदगी में राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज महराजगंज में नगर के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक इकट्ठे हुए सभी को तहसीलदार विनोद सिंह, अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य ,कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार दुबे, खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम कनौजिया तथा बछरावां के खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।

महारैली में प्राथमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा राजा चंद्रचूड़ सिंह विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की विशाल स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया है। नया सवेरा लाएंगे महराजगंज को स्वच्छ बनाएंगे नारे लगाते हुए रैली इंटर कॉलेज से निकल कर बछरावां रोड व रायबरेली रोड होते हुए नगर के अंदर वार्डो का भ्रमण करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में समाप्त हुई।

राजन प्रजापति/रत्नेश मिश्रा

अन्य ख़बरें

⇒ स्टोव फटने से किशोरी झुलसी
महराजगंज (रायबरेली)। शनिवार को खाना बनाते समय स्टोप फटने से किशोरी गंभीर रूप झुलस गयी। कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेथू में खाना बनाते समय स्टोप फटने से खाना बना रही 16 वर्षीय किशोरी बुरी तरह से झुलस गई। उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बताते चले गांव निवासी जगदीश की 16 वर्षीय पुत्री लालती घर के अंदर मौजूद थी। परिजनों का कहना है कि वह स्टोप पर खाना बना रही थी कि अचानक स्टोप फट गया और वह आग की चपेट में आ गई इससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने तत्काल  एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और उसे सीएचसी ले आए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
⇒ समाधान दिवस पर कप्तान ने किया औचक निरीक्षण
रायबरेली। लालगंज कोतवाली मे आयोजित समाधान दिवस का निरीक्षण  करते हुये पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने फरियादियो को सम्पूर्ण व गुणवत्तापूर्वक न्याय दिलाये जाने का निर्देश दिया है।एसपी ने थाना दिवस में रजिस्टर का निरीक्षण  करते हुये कहा कि केवल कागजो पर कार्यवाही हो रही है।भविष्य मे गलत बयान पाये जाने पर एसपी ने सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।कोतवाली मे आयोजित समाधान दिवस मे एसडीएम सुरेस सोनी व सीओ आरपी साही ने संयुक्त रूप से लोगो की समस्याओ को सुना और निराकरण कराये जाने का आस्वासन दिया।थाना दिवस मे 6 प्रार्थना पत्र आये जिनमे एक का अधिकारियो के द्वारा निस्तारण किया गया।एसडीएम लालगंज ने बताया कि अन्य मामलो के निस्तारण के लिये मौके पर राजस्व व पुलिस की टीम भेजी गयी है।
रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड

  लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...