Breaking News

CBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी जुलाई 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई सत्र में शामिल होना चाहते हैं वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा। यानी अगर उम्मीदवार की अपनी पसंद के शहर में एग्जाम सिटी चाहिए तो उन्हें आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द करना होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शहर का चुनाव सीटीईटी जुलाई 2023 आवेदन के दौरान करना होगा। आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2023 है। फीस सब्मिट करने की अंतिम तिथि 27 मई 2023 है। सीबीएसई सीटीईटी जुलाई सत्र का आयोजन जुलाई से अगस्त के बीच किया जाएगा। जल्द ही इसकी सही तिथियां जारी कर दी जाएंगी। आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एप्लाई फॉर सीटीईटी जुलाई 2023 के नाम से लिंक वेबसाइट पर दिखने लगा है। इस पर क्लिक करने पर सीटीईटी जुलाई 2023 का रजिस्ट्रेशन पेज खुल रहा है।

 

About News Room lko

Check Also

नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

छूटे न कोई घर, मतदान करें सब मिलकर। लोकतंत्र तब बने महान, जब हो पूर्ण ...