उत्तराखंड में अगले महीने से फ्री राशन (Free Ration) पर संकट गहरा सकता है। अगर ऐसा होता है तो राशन उपभोक्ताओं निशुल्क, गेहूं, चावल, चीनी पर मुसीबत हो सकती है।
उत्तराखंड में करीब 23 लाख राशन कार्डधारक मई महीने में सरकारी राशन से वंचित रह सकते हैं। लाभांश समेत विभिन्न मांगों के लिए आंदोलनरत सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अभी तक अगले माह का राशन गोदामों से नहीं उठाया है।
👉बीजेपी के लिए ये चार नगर निगम चुनौती, जीत के लिए लगाया जोर, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर
जिलेभर में नौ सौ से अधिक सरकारी राशन की दुकानें हैं। अभी तक किसी विक्रेता ने मई का राशन नहीं उठाया है। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले राशन विक्रेता ट्रांसपोर्टनगर में वरिष्ठ विपणन अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। मई में राशन वितरण न होने पर करीब 3.54 लाख कार्डधारक परेशान होंगे।
उन्हें हर माह 23 से 30 तारीख के बीच अगले माह का राशन उठाना होता है। इसके बाद एक से 20 तारीख तक राशन वितरण किया जाता है। मई के राशन के लिए पौड़ी को छोड़ अधिकांश जिलों में डीलरों ने चालान जमा नहीं किए हैं। ऐसे में राशन के लिए लाखों परिवारों को परेशान होना पड़ सकता है।