Breaking News

कार्यशाला में खाद्य पदार्थों के संरक्षण की जानकारी दी

फ़िरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा फरिहा फिरोजाबाद में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें खाद्म पदार्थों के दुकानदारों को अधिकृत प्रशिक्षक विजय सैनी, नोडल ऑफिसर अंकित सिंह और उनकी टीम रजत कुमार, गौरव सिंह यादव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधा रमन, व्यापार मंडल संतोष जैन के नेतृत्व में प्रशिक्षित के द्वारा खाद्म पदार्थों की सुरक्षा और बेहतर रखरखाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।

दिल्ली हाई कोर्ट से मनीष सिसोदिया को मिली अंतरिम राहत, 98 दिन बाद जेल से निकल जाएंगे घर

कार्यशाला में खाद्य पदार्थों के संरक्षण की जानकारी दी

साथ ही लोगों को इस सुविधा का उपयोग करने के तौर तरीके बताए गए। प्रशिक्षण में 60 से अधिक व्यापारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिकोहाबाद में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सुधीर कुमार सिंह, और खाद्म सुरक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा मौजूद रहे। जनपद में और स्थानों पर ही कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा 

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज को मिला अपना पहला 108 फीट का स्मारक ध्वज

लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल कविता सहाय एसएम, वीएसएम, कमांडेंट एएमसी सेंटर एवं कॉलेज और ओआईसी रिकॉर्ड्स ...