Breaking News

राजस्थान में मचा सियासी घमासान , सचिन पायलट करने जा रहे…

राजस्थान की सियासी जमीन पिछले कई दिनों से उथल-पुथल भरी रही है। दरअसल कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पिछले कई दिनों से अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

पायलट पूर्व की वसुंधरा सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें लेकर यह चर्चा भी जोरों पर है कि वो राज्य में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा बनना चाहते हैं। ऐसे में पिछले तीन महीने के घटनाक्रम को देखें तो उसमें 11 तारीख का एक पैटर्न दिखाई देता है।

दरअसल 11 अप्रैल को सचिन पायलट भ्रष्टाचार की मांग को लेकर धरने पर बैठे, फिर आई मई की 11 तारीख, और इसी दिन पायलट ने एक बार फिर भ्रष्टाचार की जांच के लिए अजमेर से लेकर जयपुर तक की पैदल यात्रा की थी। अब एक सवाल सामने आ रहा है कि क्या सचिन पायलट 11 जून को भी कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं?

सचिन पायलट का अपनी ही सरकार की तरफ रुख देखकर यह माना जा रहा था कि अब वो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर कोई दूसरी पार्टी जॉइन करेंगे या अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे। हाल ही में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सचिन पायलट 11 जून को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर खुद की पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। इस दौरान उनकी कथित पार्टी का नाम भी सामने आया है। अटकलों के अनुसार, उनकी नई पार्टी का नाम ‘प्रगतिशील कांग्रेस’ हो सकता है।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के लिए जून की 11 तारीख का अपना महत्व है। दरअसल सचिन पायलट के पिता और कद्दावर कांग्रेसी नेता राजेश पायलट की इसी दिन पुण्यतिथि है। इसी दिन सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यही कारण है कि सचिन पायलट के लिए यह तारीख महत्वपूर्ण मानी जाती है। 11 तारीख के पैटर्न को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है की पिता की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

 

About News Room lko

Check Also

बांग्लादेश संकट पर कल संसद को जानकारी देंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीएम मोदी से की मुलाकात

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की ...